पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम के बेटे फिदेल ने मंगलवार को अपनी गाड़ी से एक 24 वर्षीया महिला को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा साउथ मुंबई में केंप्स कॉर्नर जंक्शन के निकट सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ। इस समय खुद सबा करीम अपने बेटे के साथ गाड़ी में मौजूद थे। फिदेल ने तीसरे लेन से अचानक एक अन्य कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और पाया कि उक्त महिला गाड़ी के सामने आ गयी।
फिदेल ने काफी कोशिश की कि महिला को धक्का ना लगे लेकिन महिला गाड़ी की चपेट में आ ही गयी। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हुई। महिला की पहचान सिद्धी एम के तौर पर हुई है जिसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला पेडर रोड पर एक जिम में हाउस कीपिंग स्टाफ सदस्य के तौर पर काम करती है और अपने काम पर जा रही थी। उसका फिलहाल इलाज चल रहा है और उसे कितनी गहरी चोट लगी है इसका पता भी अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस सिद्धी के होश में आने का इंतजार कर रही थी ताकि उसका बयान रिकॉर्ड कर फिदेल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर सके। फिलहाल फिदेल को गामदेवी पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों द्वारा हिरासत में रखा गया है।
सबा बाद में शाम को पुलिस स्टेशन पहुंचे ताकि अपने बेटे से मिल सके और अधिकारियों से बात कर सकें। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को उन्होंने बाद में कहा “कोई बहुत बड़ा कुछ नहीं हुआ है। मैं अभी इस विषय पर कुछ भी नहीं कहूंगा।“
गामदेवी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता के पति अजय मंडल ने शिकायत दर्ज करायी है। दंपति वर्ली के प्रेमनगर में रहता है। एक अधिकारी ने बताया कि फिदेल पर जो सेक्शन लगाये गये थे वे जमानत के लायक हैं और पुलिस फिदेल को व्यक्तिगत बॉन्ड पर छोड़ सकती है।
52 वर्षीय सबा करीम ने भारत के लिए 1997 और 2000 के बीच खेला है और इसी बीच 1 टेस्ट और 34 वनडे मैचों का हिस्सा बने। उन्होंने 377 रन बनाये जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय अर्द्ध शतक शामिल है। सबा का क्रिकेट करिअर बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने के दौरान आंख में लगी चोट के बाद खत्म हो गया। उन्होंने 120 प्रथम श्रेणी का और 124 लिस्ट-ए गेम्स भी खेले हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments