पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्या रिटायरमेंट ले रहे हैं? यह सवाल गुरुवार शाम हर क्रिकेट प्रेमी के मन में आयी थी जिन्होंने विराट कोहली का ट्विटर पोस्ट देखा। दरअसल विराट ने अपने पोस्ट में साल 2016 में खेले गये एक मैच की तस्वीर दी थी जिसमें वे और धोनी मौजूद थे। कैप्शन था ‘एक ऐसा गेम जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। एक खास रात। इस व्यक्ति ने मुझे ऐसा दौड़ाया जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट ले रहा हो।‘ इस ट्विट के बाद से ही यह खबर आग की तरह फैल गयी कि धोनी रिटायरमेंट ले रहे हैं। विराट के पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्विट कर सारे आग पर पानी डाल दिया और यह साफ हो गया कि खबर में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। साक्षी ने लिखा ‘इसे कहते हैं अफवाह।‘
इसके बाद भारतीय प्रमुख चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने भी इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि उन्होंने धोनी से ऐसा कुछ नहीं सुना है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार शाम वे भारतीय टीम की घोषणा कर रहे थे। तभी उनसे धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा ‘नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं यह खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध हूं।‘
वर्ल्डकप में खेलने के बाद धोनी फिलहाल आउट ऑफ एक्शन हैं। टूर्नामेंट के खत्म होने पर उन्होंने क्रिकेट से विश्राम लिया हुआ है। वर्ल्डकप के दौरान भी धोनी के रिटायरमेंट की खबरें उड़ी थीं कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे जो कि नहीं हुआ।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments