कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच रूकी हुई खेल की दुनिया फिर धीरे-धीरे अपने पुराने लय में वापस लौट रही है। 16 मई को बुंदेसलिगा की वापसी हुई है। अगले 17 जून को इंग्लिश प्रीमियर लीग की वापसी हो रही है। 19 जून को सेरी ए लौट रही है। वापसी की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो रहा है वह है इंग्लिश फुटबॉल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट एफए कप का।
शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक के बाद एफए के अधिकारों ने फैसला लिया कि अगले 1 अगस्त को एफए कप का फाइनल होगा। कोरोना के आतंक के कारण आखिरी 16 के बाद ही एफए कप को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कब मैदान में खेल की वापसी होगी इसे लेकर काफी चर्चा हो रही थी। आखिरकार इस दिन तय किया गया कि क्वार्टर फाइनल के मैच होंगे 27 व 28 जून। सेमीफाइनल का मैच होगा 18 व 19 जुलाई। हालांकि अभी तक घोषित मैच किन स्टेडियमों में होंगे इसक फैसला अभी तक नहीं हुआ है। एफए कप के सेमीफाइनल व फाइनल आम तौर पर वेम्ब्ली में ही होते हैं।
इस बार एफए कप में अभी भी चेल्सी, मैंचेस्टर यूनाइटेड, आर्सेनाल, मैंचेस्टर सिटी जैसे हेवीवेट क्लबों का खेलना तय है। इसलिए कोरोना के माहौल में नये सिरे से खेल होने पर दलों का प्रदर्शन कैसा होगा इसी के इंतजार में फुटबॉल प्रेमी हैं। एफ के चीफ एक्जिक्युटिव मार्क बुलिंघम ने कहा “एफ ए कप को फिर से शुरू कर हमें अच्छा लग रहा है। पिछले डेढ़ सौ सालों से इंग्लिश फुटबॉल के एक बड़े जगह में यह टूर्नामेंट है। इसलिए नये सिरे से इसकी तारीखें घोषित कर हम संतुष्टि का अनुभव कर रहे हैं। वैसे इस मामले में प्रीमियर लीग एक्जिक्युटिव व इंग्लिश क्लब मदद कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा यह काफी कठिन समय है। इसी बीच जो एक सकारात्मक कदम उठाया गया है वही काफी है। फुटबॉलरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही तारीखों की घोषणा की गयी है। सपोर्ट स्टाफ व समर्थकों की स्वस्थता को ही सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments