एक तो पहले ही टीम के 5 फुटबॉलरों के कारोना से संक्रमित होने को लेकर टीम में सब कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद नये सिरे बार्सा के खिलाड़ियों के वेतन में कटौती का फैसला। जिसे लेकर फुटबॉलरों के बीच में थोड़ा असंतोष पैदा हुआ है।
पिछले मार्च महीने में बार्सिलोना फुटबॉलरों में से लगभग सभी का करीब 70 प्रतिशत वेतन काट लिया गया था। तब फुटबॉलर कोरोना प्रकोप के कारण ना चाहते हुए भी इसके लिए राजी हुए थे। लेकिन स्पेनिश मीडिया के मुताबिक बार्सिलोना प्रेसिडेंट जोसेप मारिया बार्तेमेउ ने नये सिरे से खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कि घोषणा की है। उन्होंने फुटबॉलरों को बता दिया है कि चारों ओर जो आर्थिक परिस्थिति उत्पन्न हुई है उसकी वजह से खिलाड़ियों का 70 प्रतिशत वेतन काट लेने के बाद भी संभालना मुश्किल हो रहा है। बल्कि फुटबॉलरों से और अधिक उदारता की उम्मीद कर रहे हैं क्लब के प्रेसिडेंट।
फुटबॉलरों ने अभी भी सरकारी जवाब नहीं दिया है। लेकिन खबर के मुताबिक क्लब प्रेसिडेंट की इस नयी घोषणा से वे काफी खिन्न हैं। उनका कहना है कि ला लिगा शुरू हो रहा है। कोरोना आतंक को साथी बनाकर ही खिलाड़ियों को मैदान पर उतरना होगा। लेकिन उनका वेतन काट लिया जा रहा है। ऐसा नहीं है क्लब का कुछ भी बंद हुआ है। ऑफिस रिक्रूटमेंट से लेकर सबकुछ चल रहा है। तो फिर यह नयी घोषणा क्यों। यह भी सुना जा रहा है कि वेतन काटने का प्रभाव दूसरे पर्व में सपोर्ट स्टाफों पर भी पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों का वेतन काटे जाने से सबसे नाखुश खुद मेस्सी हैं। इस नयी उत्पन्न परिस्थिति में वे क्या करते हैं अब यही देखना है।
इधर आगामी 13 जून से फिर बार्सिलोना मैदान में उतर रहा है। हालांकि टॉप पर टिके रहने की लड़ाई से पहले बार्सा टीम में तनाव का माहौल है। इसका एक और कारण है लियोनेल मेस्सी का ला लिगा की वापसी से पहले चोटिल हो जाना। खबर है कि पिछले मंगलवार ट्रेनिंग सेशन के बाद अचानक दायें पैर की पेशी में दर्द का अनुभव कर रहे थे मेस्सी।
एमआरआई करने के बाद पता चला है कि मेस्सी की पेशी में फ्रैक्चर आया है। कम से कम 10 दिन लगेगा मेस्सी को स्वस्थ होने में। परिणामस्वरूप सवाल उठ रहा है कि ला लिगा की वापसी पर क्या मेस्सी मैदान में लौट पायेंगे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments