ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दिन बुधवार को अमेरिका की सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में पहुंच गईं। 7 बार की चैम्पियन सेरेना ने स्लोवेनिया की तमारा जडैनसेक को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-2, 6-3 से अपने नाम किया। दूसरी ओर, 15 साल की कोको गॉफ तीसरे दौर में पहुंच गईं। अमेरिकन गॉफ ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा। गॉफ पिछले यूएस ओपन में ओसाका के खिलाफ हारकर ही बाहर हुईं थी।
मेन्स सिंगल्स में डिफेंडिंग चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी दूसरे दौर में जीत दर्ज की। उन्होंने जापान के तात्सुमा इटो को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। इनके अलावा महिला सिंगल्स में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे राउंड में पहुंच गईं।
दुनिया की नंबर-1 बार्टी ने स्लोवेनिया की 48वीं रैंकिंग पोलोना हेरकॉग को 6-1, 6-4 से हराया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 नाओमी ओसाका ने चीन की 42वीं रैंकिंग शाईशाई झेंग को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी।
मिस्त्र के स्टेफानोस सितसिपास को वॉक ओवर मिला। वे तीसरे दौर में पहुंच गए। उनका जर्मनी के फिलिप कोह्ल्श्राइबर से मुकाबला था, जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments