क्रिकेट से जुड़ा स्मृति चिन्ह पाने का सपना हर एक क्रिकेट फैन का होता है और इनमें से कुछ तो उसे पाने के लिए बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार रहते हैं।
ज्यादातर समय मशहूर क्रिकेटर अपनी चीजों को नीलामी पर रख देते हैं जहां से वे पैसे अच्छे काम के लिए चले जाते हैं और जरूरतमंदों की मदद में लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखा गया जब शेन वॉर्न ने अपने बैगी ग्रीन को नीलामी के लिए रख दिया। वॉर्न ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे अपना ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप जो उन्होंने 145 टेस्ट खेले जा चुके अपने टेस्ट करिअर के दौरान पहना था नीलामी के लिए रखेंगे। दिग्गेबाज क्रिकेटर ने घोषणा की कि इस नीलामी से हुई आय ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जायेगी जिसमें से ज्यादातर लोग विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के हैं।
ऑस्ट्रेलियाई नीलामी साइट पिकल्स.कॉम पर हो रही यह नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये जब हजारों ने कैप के लिए बोली लगानी शुरू की। पूर्व इंग्लैंड कप्तान मिशेल वॉगन ने भी इसके लिए 25 हजार डॉलर की बोली लगायी। नीलामी अभी भी जारी है लेकिन बैगी ग्रीन सबसे कीमती क्रिकेटिंग आइटम बनकर उभरा है क्योंकि इसने 5 लाख डॉलर को भी पार कर दिया है।
खबर लिखने तक कैप की बोली 5 लाख 20 हजार डॉलर तक पहुंची थी जो सिडनी के एक व्यक्ति ने लगायी थी। इस बड़ी रकम की नीलामी के साथ इस कैप ने सर डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन को भी पीछे छोड़ दिया है जिसे 4 लाख 25 हजार डॉलर में साल 2003 में खरीदा गया था। अपने 21 सालों के लंबे क्रिकेट करिअर में शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 708 विकेट लिये। इस अंक के साथ वे दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये श्रीलंका के मुरधीधरन के बाद जिन्होंने 800 विकेट लिये हैं।
कैप की आखिरी फाइनल कीमत अभी भी बढ़ सकती है क्योंकि नीलामी शुक्रवार सुबह समाप्त होगी और भाग्यशाली विजेता को शेन वॉर्न की ओर से एक ऑटोग्राफ किया हुआ सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments