पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से कुछ नाखुश हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 18 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में होने वाले वनडे को रद्द कर दिया लेकिन इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस को नहीं दी गयी।
ममता बनर्जी का कहना है कि बीसीसीआई को मैच पर कोई फैसला लेने के पहले कोलकाता पुलिस को सूचित करना चाहिये था। हालांकि बीसीसीआई ने इस मैच के अलावा लखनऊ में 15 मार्च को होने वाले मैच को भी रद्द किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का वनडे मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
डीएनए को उन्होंने कहा “सौरव के साथ सब कुछ ठीक था लेकिन उन्हें हमें बताना चाहिये था और कुछ नहीं। जब मैच कोलकाता में होने वाला था तो कम से कम उन्हें कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी।”
“मैं इसे उचित सम्मान के साथ कह रही हूं। राज्य के मुख्य सचिव या गृह सचिव या पुलिस आयुक्त या सरकार के किसी भी अन्य व्यक्ति को सूचित क्यों नहीं किया जाएगा? अगर आप निर्णय लेने के बाद हमें सूचित करते तो क्या हो जाता? हम आपको मैच रोकने के लिए नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपने इस स्थिति में क्या किया होगा?”
कोरोना वायरस ने कई सारे स्पोर्टिंग इवेंट्स को रोक दिया है। भारत का घरेलू टूर्नामेंट जिसमें ईरानी कप भी शामिल है को रोक कर रखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत पहले 29 मार्च को होनी थी। हालांकि वर्तमान की परिस्थिति ने बीसीसीआई को इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने के लिए बाध्य किया। ऐसी भी संभावना है कि टूर्नामेंट हो ही ना।
अगर आखिर में आईपीएल होता भी है तो इसके मैच बंद दरवाजों के पीछे होंगे। टी20 लीग के अलावा कई सारे दूसरे टूर्नामेंट्स या तो स्थगित किये जा रहे हैं या फिर रद्द किये जा रहे हैं। अब तक भारत में इसे लेकर 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।
पूरे विश्व भर में यह आंकड़ा 1 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5,000 को पार कर चुकी है। भारत सरकार ने कूटनीतिक और रोजगार श्रेणी को छोड़कर सारे वीजाओं को भी रद्द कर दिया है।
Blog_Module.Readlist
- धर्मशाला वनडे को बारिश-तूफान से बचाने के लिए एचपीसीए के अधिकारियों ने की इंद्रुनाग देव की पूजा
- कोरोना वायरस के डर से हाथ मिलाने से बचेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
- टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ले सकते हैं 500 विकेट : हरभजन
- आईसीसी ने किया हसन अली को ट्रोल तो भड़के क्रिकेट फैंस, बताया गैरपेशेवर रवैया
- भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने किया खुलासा, कहा- अगर कोई गेंदबाज बाउंड्री देता है तो मैं जानता हूं रवि शास्त्री मुझ पर चिल्लायेंगे
Blog_Module.Comments