पाकिस्तान में सीरीज खेलने से मना करने वालों पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। 10 खिलाड़ियों में से 2 को एसएलसी ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट यानी की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। ये दोनों खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर थिसारा परेरा और विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन दिकवेला। एसएलसी के चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि बोर्ड की पॉलिसी के मुताबिक अगर किसी राष्ट्रीय टूर के लिए चुने जाने के बाद कोई खिलाड़ी अपना नाम वापस लेता है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता है तो उसे एसएलसी की ओर से एनओसी नहीं दी जायेगी।
श्रीलंकन बोर्ड ने इस बात पर भी नराजगी जाहिर की है कि टूर को सुरक्षित करने के लिए सभी इंतजाम किये जाने के बाद भी खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस लिये। उन्होंने बताया कि दिकवेला अगले कुछ सप्ताह में नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग में ज्वाइन करेंगे और थिसारा को भी 15 सितंबर को देश लौटने के लिए कह दिया गया है। देश लौटकर वे भी ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
परेरा और दिकवेला दोनों ही सीपीएल के अंतर्गत सेंट लूसिया टीम का हिस्सा हैं। परेरा को एनओसी नहीं मिलने की स्थिति में श्रीलंका वापस आना होगा। जबकि दिकवेला न्युजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए टी-20 टीम के साथ थे।
गेंदबाज इसुरु उडाना को भी सीपीएल के लिए चुना गया था लेकि उन्होंने खुद को उपलब्ध ना बताकर पाकिस्तान दौरे का हिस्सा बनना मंजूर किया। श्रीलंका की टीम 27 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान में 3 वनडे और कई टी-20 मैचें खेलेगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments