वर्ल्डकप से लौटने के बाद भारतीय टीम ने अब तक लंबे फॉर्मेट के मैच में हार का सामना नहीं किया है। मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां उन्होंने सौरव गांगुली के बारे अपने विचार रखे और कहा कि वे खुश हैं कि सौरव को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया जायेगा। विराट ने कहा 'मैंने उन्हें मुबारकबाद दी है। यह काफी बड़ी बात है कि वे अध्यक्ष बन रहे हैं। उन्हें जब भी मुझसे मिलना होगा वे मिलेंगे और मैं भी उनसे जाकर मिलूंगा जब भी वे मुझे बुलायेंगे।' बता दें कि अब 2 दिनों के अंदर ही सौरव बीसीसीआई के औपचारिक रूप से अध्यक्ष बन जायेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट से धोनी के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया जिससे उन्होंने सरासर इनकार किया। उन्होंने कहा कि सौरव ने मुझसे धोनी के रिटायरमेंट के बारे में कोई बात नहीं की है। हालांकि धोनी के घर आज रात डिनर करने को लेकर किये गये सवाल का विराट ने काफी मजाकिया जवाब दिया। वे मुस्कुराये और कहा 'वे अभी ड्रेसिंगरूम हैं अगर आप चाहें तो धोनी को हैलो कह सकते हैं।'
वहीं सौरव ने पहले कहा था कि वे धोनी के भविष्य को लेकर कोहली से 24 अक्टूबर को बात करेंगे जब चयनकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments