हाल ही में रवि शास्त्री दोबारा से भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं जिनका कार्यकाल 2021 के टी-20 वर्ल्डकप तक है। इस साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद शास्त्री का कोचिंग का कांट्रैक्ट खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने नये कोच के चुनाव की प्रक्रिया पहले से ही शुरू कर दी थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पद के लिए आवदेन किया था लेकिन बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को ही यह जिम्मेदारी दोबारा सौंपी।
करीब एक महीने पहले जब बीसीसीआई नये कोच की तलाश कर रहा था तब सौरव ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी और कहा था कि वे भविष्य में कोच के पद के लिए आवेदन करेंगे। अब एक बार फिर सौरव से एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा ‘पहले एक कोच को अपना कार्यकाल खत्म कर लेने दीजिए। उसके बाद हम दूसरे कोच के बारे में सोचेंगे। किसी भी मामले में, मैं पहले से एक अच्छा कोच हूं। मैं आईपीएल में दिल्ली कैपीटल्स के साथ हूं। मेरे पहले सत्र में पिछले साल उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले सात सालों से अंतिम आने वाली टीम पिछले साल सेमिफाइनल तक पहुंची जो कि एक अच्छी चीज है।‘
उनके जवाब से यह तो समझ आ गया है कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनना पसंद है लेकिन अभी वे इसे लेकर किसी तरह का उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। बता दें कि फिलहाल सौरव कई प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं। वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के प्रेसिडेंट हैं। दिल्ली कैपीटल्स के मेंटर हैं, एक बंगला क्विज शो होस्ट करते हैं और कभी-कभार कमेंट्री भी कर लेते हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments