सिर्फ 21 साल की उम्र में ही कोचिंग के जगत में काफी नाम कमा लिया था फ्रांसिस्को गार्सिया ने। स्पेन के द्वितीय डिवीजन के एक क्लब में वे कोचिंग करते थे। मालागा के एटलैटिको पोतार्दा आल्टा के युवा टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। सिर्फ 7 साल की उम्र से ही फ्रांसिस्को का फुटबॉल के प्रति आकर्षण था। आगामी पीढ़ी के फुटबॉलरों को अपनी इतनी कम उम्र में ही उन्होंने तैयार करने में महारथ हासिल कर ली थी। इस प्रतिभावान कोच की जिंदगी जानलेवा कोरोना ने छीन ली।
फ्रांसिस्को गार्सिया दुनिया के उन लोगों में से एक हैं जिनकी जिंदगी काफी कम उम्र में ही खत्म हो गयी। साधारण तौर पर कोरोना की चपेट में आने से ऐसे लोगों की मौत हो रही है जिनकी उम्र हो चुकी है और जिनमें प्रतिरोधक क्षमता की कमी हो गयी है। इसके अलावा कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी कम है। किसी को दूसरी समस्या जैसे – डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर या क्रॉनिक समस्या होने पर ही वे इस बीमारी से लड़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उम्र कम होने के कारण सारे लोगों ने ही सोच लिया था कि कोरोना से लड़कर जिंदगी की जंग गार्सिया जीत जायेंगे लेकिन अस्पताल में भर्ती कराने पर पता चला कि वे ल्यूकोमिया से पीड़ित हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद वे गार्सिया की जिंदगी नहीं बचा सके।
एक युवा फुटबॉल कोच की इस आकस्मिक मौत से पूरा स्पेन फुटबॉल जगत शोक में डूब गया है। मालागा के उक्त क्लब की ओर से शोकवार्ता में कहा गया है हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वे हमारे काफी करीब के व्यक्ति और दोस्त थे।
कोरोना के कारण इसी बीच स्पेन में आपातकाल की घोषणा की गयी है। 300 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसके कारण स्पेन का फुटबॉल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी बीच ला लीगा को स्थगित कर दिया गया है। फुटबॉल क्लबों के कैंप भी रद्द हो चुके हैं। मेस्सी सहित विदेशी फुटबॉलरों को घर वापस भेज दिया गया है। वैलेंसिया में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा है। वैलेंसिया एफसी के करीब 9 खिलाड़ी फिलहाल कोरोना से पीड़ित हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments