ओशादा फर्नांडो के पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाये गये अर्द्धशतक और वानिंदु हसरंग की जबरदस्त गेंदबाजी साथ ही श्रीलंका ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्विप कर ली।
अपने ही पहले ही मैच में ओशादा 48 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट खोकर 147 रन बना लिये। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये। जवाब में पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद, उमर अकमल और मोहम्मद हसनैन ने 6 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बनाये। श्रीलंका के हसरंगा ने 21 रन देकर 3 और लाहिरु कुमारा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिये। पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल द्वारा बनाये गये 52 रन भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सके।
पहली बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के 30 रनों पर ही दनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे और सादिरा समाराविक्रमे के रूप में 3 विकेट गिर गये थे। एंजेलो परेरा ने सिर्फ 13 रन बनाकर ही रन आउट हो गये जिसके बाद ओशादा टीम को संभालने मैदान पर उतरे और पांचवे विकेट के लिए नये कप्तान दसुन शनाका के साथ मिलकर 76 रन जोड़े।
श्रीलंका से मिले 148 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था कि फखर खां (0) पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गये। इसके बाद हैरिस सोहैल (52) और बाबर आजम ने (27) दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।
मेजबान टीम ने इसके बाद 76 के स्कोर पर आजम के रूप में दूसरा और 94 के स्कोर पर सोहैल के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 54 रन बनाने थे लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। कप्तान सरफराज अहमद ने 17, इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 17 और वहाब रियाज ने भी नाबाद 17 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 3, लाहिरू कुमारा ने 2 और कुसुन रजिता ने एक विकेट लिया। हसरंगा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments