विश्व में हर जगह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसमें ब्राजील भी पीछे नहीं है। सोमवार तक पीड़ितों की संख्या 1500 से ज्यादा हो गयी है। मृतकों की संख्या बढ़ रही है। इस जानलेवा कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए ब्राजील के फुटबॉल क्लब भी आगे आ चुके हैं। इन क्लबों ने सारे स्टेडियम देश के स्वास्थ्य प्रबंधन के हाथ सौंप देने का फैसला किया है। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए मैदानों को अस्थायी अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की अनुमति दी गयी है।
विश्व के दूसरे देशों की ही तरह इस समय ब्राजील में भी फुटबॉल बंद है। अगला निर्देश ना आने तक खेल शुरू भी नहीं किया जा सकेगा। साओ पाओलो और रिओ दि जेनेइरा जैसे जनसंख्या बहुल इलाकों में कोरोना से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों की जरूरत है। इसी वजह से इस तरह का फैसला लिया गया है। वर्तमान में दक्षिण अमेरिकन चैंपियन फ्लैमैंगो ने बताया है कि उनके मशहूर माराकाना स्टेडियम को स्वास्थ्य प्रबंधन के हाथों सौंप दिया गया है ताकि वायर से संक्रमित लोगों का इलाज हो सके।
ब्राजील के बड़े शहर साओ पाओलो के प्रबंधन ने शहर के अस्पतालों पर पड़ने वाला दबाव कम करने के लिए पाचेंबू स्टेडियम में 200 बेडों के अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया है।
ब्राजील के 2 बड़े क्लब कोरिन्थियास व सैंटोस ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। उन्होंने भी स्टेडियम को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उनके सदर विभाग को यह काम करने की अनुमति दी है। सैंटोस की ओर से बताया गया है कि विला बेलमिरो स्टेडियम के लाउंज में एक अस्थायी क्लिनिक तैयार किया जा रहा है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एनरिके मैनडेट्टो ने हाल ही बताया है कि अप्रैल-जून के महीने में कोरोना वायरस का प्रभाव अपने चरम पर पहुंच सकता है। उनका अनुमान है कि इस वायरस के प्रकोप से असंख्या लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए सभी को मदद का हाथ बढ़ाने के लए कहा गया है औऱ क्लबों ने उसी मदद के हाथ को बढ़ाया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments