आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजों की एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर एक बार नंबर 1 पर वापसी की है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गये हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 2 जीत के साथ कोहली का पलड़ा भारी ही था। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 76 रन बनाने के बावजूद दूसरी पारी के दौरान खेलने उतरे कोहली ने पहली ही गेंद विकेट कीपर को थमा दी। इस साल 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी कोहली एक भी मैच में शतक नहीं जड़ पाये और उनकी इन्हीं कमियों ने स्टीव को रैंकिंग में लीड करने का मौका दे दिया जिसे वे बुधवार को खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट के साथ भी आगे ले जा सकते हैं। इसके पहले 2015 से स्टीव रैंकिंग में टॉप पर ही थे। 2018 न्यूलैंड्स बॉल टेंपरिंग कांड में उनकी भूमिका को लेकर स्टीव को बैन का सामना करना पड़ गया। यही वह दौर था जब कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपने करियर की हाई रेटिंग प्वाइंट हासिल कर ली। बैन से वापस आकर स्टीव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 शतकों और दूसरे टेस्ट में 92 रनों की पारी खेलकर रैंकिंग के चार्ट में टॉप पर आने की अपनी कोशिश शुरू कर दी। अपनी खोयी जगह पाने का अगला मौका कोहली को अक्टूबर में होने वाले टेस्ट सीरीज में मिलेगा जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जायेगी। इन दोनों के अलावा बैटिंग चार्ट में भारत के अजिंक्य रहाणे ने 7 पायदान चढ़कर टॉप 10 में वापसी की है।
Blog_Module.Readlist
- एशेज के प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में आया बदलाव
- एशेज : आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज की ड्रॉ
- एशेज : पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पहली पारी में 225 रनों पर आस्ट्रेलियाई टीम धराशायी
- एशेज : आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन 294 पर इंग्लैंड ऑलआउट
- एशेज : पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
Blog_Module.Comments