आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज की टीम के लिए एक ऐसे बड़े तूफान के तौर पर उभरे जिसने पूरी विंडीज टीम की नाव ही पलट कर रख दी। दायें हाथ के भारतीय गेंदबाज बुमराह ने जमैका टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए खुद का नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा लिया है। एंटिगा टेस्ट में बुमराह ने दूसरी पारी के दौरान 5/7 का आंकड़ा लौटाकर भारत को 318 रनों की शानदार जीत दर्ज कराने में मदद की। भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी विरोधी टीम का मनोबल गिराने के लिए काफी थी लेकिन उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम बुमराह ने 27 रनों पर 6 खिलाड़ियों को आउट कर किया जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इस तरह की हैट्रिक लगाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये। इससे पहले यह कमाल साल 2001 में हरभजन सिंह और 2006 में इरफान पठान ने किया था। एक के बाद एक डाली गयी गेंदों में बुमराह ने डैरेन ब्रैवो, शामार ब्रुक्स और रॉस्टन चेज को पैविलियन वापस भेज दिया। चेज की विकेट डीआरएस रिव्यू के माध्यम से मिली। यह तीसरी हैट्रिक है जिसमें अंतिम गेंद पर आउट होने वाले खिलाड़ी का फैसला डीआरएस के माध्यम से आया। इस हैट्रिक के बाद ही बुमराह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जिसमें बुमराह ने अपने चेहरे पर दोनों हाथों को रखकर इस उपलब्धि पर आश्चर्य व्यक्त किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बुमराह की इस प्रतिक्रिया वाली तस्वीर से मिलती हुई अपनी भी एक तस्वीर शेयर की। ब्रॉड की यह तस्वीर 2015 के एशेज टेस्ट की है जो नोटिंघम में खेली गयी थी। इस टेस्ट में ब्रॉड ने भी अकेले ही आस्ट्रेलिया की टीम के अपनी गेंदबाजी से छक्के छुड़ा दिये थे। आस्ट्रेलिया के ऐडम वॉजेस की विकेट चटकाने के बाद ब्रॉड ने भी आश्चर्यचकित होकर ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी और जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी।
Blog_Module.Readlist
- भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने किया खुलासा, कहा- अगर कोई गेंदबाज बाउंड्री देता है तो मैं जानता हूं रवि शास्त्री मुझ पर चिल्लायेंगे
- एससीजी टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां करने वालों को नहीं पहचान सका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया: रिपोर्ट्स
- सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लवाद का विरोध करने वाले भारतीय फैन से मिलना चाहते हैं रवि अश्विन, ट्वीट कर जाहिर की इच्छा
- मैंने खुद को सोशल मीडिया के शोर से अलग कर लिया और अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया: ऋषभ पंत
- गूगल ने अनोखे तरीके से मनाया ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत का जश्न
Blog_Module.Comments