भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का लक्ष्य एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने का है। इसके बाद वे ओलंपिक स्थान हासिल करने की मुहिम में शीर्ष 80 में पहुंचना चाहेंगे। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से यह बात साझा की। नागल वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 130वें स्थान पर है और इस समय वे 2020 सत्र के लिए आईआईटी-मद्रास परिसर में एस्पायर फाउंडेशन सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। नागल का यह सत्र काफी अच्छा रहा था। इस सत्र में उन्होंने अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया और फिर महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट भी जीता।
उस जीत के बाद फेडरर ने नागल के बारे में काफी कुछ अच्छा कहा था। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा “उस दिन उन्होंने मुझसे कुछ ज्यादा नहीं कहा। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। मैने सुना है कि उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में अच्छी बातें की।“
नागल 2018 के अंत में 340वीं रैंकिंग पर थे लेकिन साल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वे 130 पर पहुंचे में कामयाब रहे। उन्होंने कहा “इस सत्र में मेरे लिये सबसे बड़ी चीज चोटों से मुक्त रहना था। पिछले 4 सालों में हर साल मैं 7-8 महीने खेलता था। पिछले 5 वर्षों में यह पहली बार था कि मैंने चोटिल हुए बिना पूरा सत्र खेला। बस गर्मियों में टखने में खिंचाव आया था, वर्ना मेरा शरीर ठीक रहा। अब कोई चोट नहीं है।“
Blog_Module.Readlist
- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 - अपनी अनूठी दिनचर्या के कारण जोकोविच पहुंचे शिखर पर
- ऑस्ट्रेलियन ओपन : विश्व के नंबर वन खिलाड़ी राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में हारकर हुए बाहर
- ऑस्ट्रेलियन ओपन : 7 प्वाइंट बचाकर फेडरर ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, जोकोविच से होगा मुकाबला
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन : 7 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स तीसरे राउंड में हुईं बाहर
- चोटिल होकर सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर
Blog_Module.Comments