भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हैदराबाद की दाएं हाथ की बल्लेबाज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह क्रिकेट में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पूरे देश में लड़कियों और क्रिकेट के बीच की दूरी को कम किया है।
वे उन क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का समय बिताया है। हाल ही में उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। उनके 37वें जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री तापसी पन्नू उनके साथ उपस्थित थीं और इसी दौरान उन्होंने मिताली के बायोपिक में खुद उनका किरदार निभाने की पुष्टि की।
हाल ही में तापसी ने सांड की आंख नामक फिल्म में शूटर प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया था और सूरमा में एक हॉकी खिलाड़ी बनी थीं। अब वे पर्द पर मिताली राज बनने जा रही हैं और जिस फिल्म में वे यह किरदार निभायेंगी उसका नाम 'शाबाश मितू' है।
उन्होंने पहले ही एक अंग्रेजी अखबार से इटंरव्यू के दौरान कहा था कि वे मिताली राज पर बनी फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगी। अब पन्नू ने मिताली के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज के साथ इस बात की पुष्टि की है कि वे मिताली का किरदार निभायेंगी। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा है ‘मिताली आपने हम सबको कई बार कई तरीके से गौरवान्वित किया है। यह मेरी खुशकिस्मती है कि ऑनस्क्रीन मुझे आपका किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। आपके इस जन्मदिन पर मैं आपको क्या तोहफा दूं मुझे समझ नहीं आ रहा है लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि मै पूरी मेहनत करूंगी कि आप खुद को ऑनस्क्रीन देखकर गर्म महसूस करें।’
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments