भारतीय फुटबॉल टीम के वे कप्तान हैं लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर वे इतने चिंतित हो चुके हैं कि फिलहाल वे फुटबॉल को लेकर ज़रा भी नहीं सोच रहे हैं। बंगलुरू स्थित अपने घर में पिछले 7 दिनों से अपनी पत्नी के साथ वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। संक्रमण को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि डब्ल्यूएचओ और फीफा संयुक्त रूप से जिन 28 पूर्व और वर्तमान फुटबॉलरों को लेकर प्रचार अभियान शुरू करने जा रहा हैं उनमें लियोनेल मेस्सी के साथ सुनील छेत्री का नाम भी शामिल है।
कोरोना को लेकर छेत्री ने कहा “इस समय मैं फुटबॉल को लेकर ज़रा भी नहीं सोच रहा हूं। अभी सबसे महत्वपूर्ण है सावधान रहना। मेरा ख्याल है कि कोरोना वायरस संक्रमण जिस तरह से तेजी से फैल रहा है सब कुछ स्वाभाविक होने में काफी समय लग जायेगा। पहले सब कुछ स्वाभाविक हो फिर मैं फुटबॉल के बारे में सोचूंगा।”
खुद पिछले 7 दिनों से पत्नी के साथ सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे छेत्री ने बाकियों से भी इसकी अपील की है। इतना ही नहीं अपने सारे परिचितों, दोस्तों को भी वे फोन कर इसकी अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा “7 दिन हो चुके हैं मैंने और सोनम ने घर से बाहर कदम नहीं रखा है। सभी से मेरी प्रार्थना है कि घर से बाहर ना निकलें। सामाजिक रूप से मिलना-जुलना बंद करें। मैं सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रशंसकों से अपील कर रहा हूं कि वे घर से बाहर ना निकलें। हो सकता है कि कईयों के लिए यह संभव नहीं है जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सेनावाहिनी और जरूरी परिसेवा से जुड़े जो लोग हैं उन सभी के लिए घर पर रहना संभव नहीं है मैं जानता हूं। बाकी लोग कोशिश करें कि वे घर से बाहर ना निकलें।”
इस बीच छेत्री अगले सत्र की तैयारी में भी जुटे हैं। उन्होंने कहा “मेरे हैमस्ट्रिंग में चोट है। इसलिए आराम की जरूरत है लेकिन फिट रहने के लिए हल्का ट्रेनिंग कर रहा हूं जैसे- पुश-अप, सिट-अप। इसके अलावा पेट की पेशियों की शक्ति बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के अभ्यास कर रहा हूं। लेकिन अगले सत्र को लेकर मुझे कुछ खास चिंता नहीं हैं। मेरे पास अभी काफी समय है। धीरे-धीरे परिकल्पना के मुताबिक आगे बढ़ना होगा।”
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments