अगर आप भारतीय क्रिकेट फैन हैं जो 2000 के दशक में भारतीय क्रिकेट देखते हुए बड़े हुए हैं तब आपको अच्छी तरह याद होगा कि उस समय भारतीय क्रिकेट अपने सबसे खराब समय से होकर गुजर रहा था। मैच फिक्सिंग का आरोप भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों पर लग चुका था और भारतीय टीम एक के बाद एक खराब दौर से गुजर रही थी। यही वह समय था जब कोलकाता के राजकुमार सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की बागडोर संभाली और उसकी डूबती नैया को पार लगाया। सौरव ने ही युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी जैसे टैलेंट को टीम में जगह दिलाई। इन खिलाड़ियों ने ही भारतीय टीम का विश्व क्रिकेट में एक झंडा बाद के सालों में ऊंचा किया।
साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के बाद बीसीसीआई की ख्याति में कमी आयी है। ऐसे में सौरव गांगुली का अध्यक्ष के तौर पर चुनाव एक अच्छा परिवर्तन साबित होगा। पूर्व भारतीय कप्तान के सामने भी बीसीसीआई की छवि फिर से सुधारने का एक बड़ा चैलेंज होगा।
सोमवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था लेकिन चूंकि सारे उम्मीदवार बिना किसी प्रतिद्वंद्वता के खड़े हैं इसलिए चुनाव का आयोजन नहीं होगा और सारे निर्विरोध अपने-अपने पदों के लिए चुने जायेंगे। इसके बावजूद गांगुली के लिए यह एक बड़ा दायित्व है भले ही वे निर्विरोध ही क्यों नहीं चुने जाएं। उन्होंने एक न्युज चैनल से ‘कहा चाहे आप निर्विरोध चुने जाएं या किसी और तरह, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि विश्व क्रिकेट में यह सबसे बड़ी संस्था है। भारत एक पावरहाउस है। यह एक बड़ा चैलेंज है।’
वर्तमान समय में गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं लेकिन बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक उन्हें अपने पद से अगले साल जुलाई में इस्तीफा देना होगा क्योंकि उन्हें आवश्यक रूप से कूलिंग ऑफ की अवधि में जाना होगा। ‘यही नियम है। इसलिए हमें इससे निबटना पड़ेगा। मेरी पहली प्रधानता प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों का ध्यान रखना होगा।’ उन्होंने कहा ‘मैंने कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीएओ) से अनुरोध किया था और उन्होंने नहीं सुना। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट पर फोकस किया जायेगा ताकि क्रिकेटरों के आर्थिक हित के बारे में सोचा जा सके।’
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments