बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली के नाम की घोषणा के साथ ही एक और खबर चर्चा में और वह यह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद सहित बाकी के पदों पर उम्मीदवारी को लेकर शनिवार को गांगुली से मुलाकात की थी। वहां उन्होंने सौरव को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की पेशकश की थी और इसके बदले में उनसे 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव में खड़े होने को कहा।
हालांकि शाह ने इस खबर को सिरे से खारिज किया है और चुनाव प्रक्रिया में खुद की किसी तरह की लिप्तता से इनकार किया है। एक न्युज चैनल की ओर से पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘मैंने तय नहीं किया कि बीसीसीआई का अध्यक्ष कौन बनेगा। इसके लिए बीसीसीआई की अपनी चुनाव प्रक्रिया है। अगर सौरव मुझसे मिलते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। वे मुझसे मिलने के लिए आ सकते हैं। मैं क्रिकेट के साथ सालों तक जुड़ा हुआ रह चुका हूं। हमारे बीच इस तरह की कोई बात या डील नहीं हुई है। यह सिर्फ सौरव के खिलाफ फैलायी गयी अफवाह है। अगर वे बीजेपी की ओर से खड़े होते हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन हमारे बीच इसे लेकर कोई बात नहीं हुई। मैं देश के हर नागरिक को कहता हूं कि बीजेपी ज्वाइन करने के लिए एक अच्छी पार्टी है। यह मेरा काम है।’
रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव के पहले सौरव को प्रस्ताव दिया था। शाह ने कहा ‘हमें बंगाल में बीजेपी के लिए किसी चेहरे की जरूरत नहीं है। हमनें बंगाल में बिना किसी चेहरे के 18 सीटें जीती हैं और कुछ इधर-उधर हारे।’
बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया है जबकि पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धुमल को ट्रेजरर।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments