काफी दिनों से नेट दुनिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्थूलकाय प्रौढ़ को टेनिस बॉल के साथ फुटबॉल प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। वह व्यक्ति देखने में पूर्व फुटबॉलर दियेगो माराडोना जैसा है और प्रैक्टिस करते-करते आखिर में थक जाता है। बस उस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मच गयी। फेसबुक-ट्विटर-इंस्टाग्राम के वॉल पर यह वीडियो घूमने लगा। सबका कहना है कि यह माराडोना का वीडियो है लेकिन क्या यह वाकई माराडोना का वीडियो है।
फुटबॉल छोड़ने के बाद से अर्जेंटिना का कोच होने के अलावा ज्यादातर समय उनका नाम विवादों में रहा। लेकिन हाल में इस वीडियो की वजह से लोगों की ज़बान पर फिर से लौटा है माराडोना का नाम। इस वीडियो को ट्विटर पर पंजाब फुटबॉल क्लब के मालिक रंजीत बजाज ने भी शेयर किया है। बजाज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर सच में ये डिएगो माराडोना हैं तो मैं ये देखकर टूट गया हूं।'
मामला क्या है। तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डिएगो माराडोना का यह वीडियो फेक है। दरअसल, जिस शख्स को वीडियो में माराडोना बताया जा रहा है, असल में वह रॉली सेरानो हैं जो कि अर्जेंटीना के ही एक एक्टर हैं। रॉली की शक्ल माराडोना से काफी मिलती-जुलती है, इसलिए लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं.
गौरतलब है कि वायरल वीडियो रॉली की एक फिल्म का है, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का नाम यूथ है। इस फिल्म में रॉली ने माराडोना का एक काल्पनिक किरदार निभाया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉली ने खुद इंस्टाग्राम पर यूथ फिल्म की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल माराडोना की तरह लग रहे हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर रॉली ने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसका शीर्षक है- 'मैंने माराडोना की तरह ऑटोग्राफ दिये।'
वर्तमान में माराडोना अर्जेंटाइन फुटबॉल क्लब की कोचिंग को लेकर व्यस्त हैं। जिमनासिया ई एसग्रिमा नामक उस फुटबॉल क्लब के कोच के तौर पर पिछले बुधवार को माराडोना ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments