वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा यह मानते हैं कि विराट कोहली खेल के प्रति अपने समर्पण के मामले में फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो की तरह हैं। लारा ने कहा कि बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर तक ले जाने के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के कोहली के फन के वे मुरीद हैं।
लारा ने कहा “यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति उसके असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता है कि वह केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली है लेकिन खुद को तैयार करने के लिए उसका समर्पण उसे अलग बनाता है। वह क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो है।”
लारा ने कहा “विराट की फिटनेस का स्तर और मानसिक दृढ़ता अविश्वसनीय है। टेस्ट क्रिकेट में 12000 के करीब रन बना चुके लारा ने कहा कि कोहली किसी भी युग की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनायेंगे, चाहे वह क्लाइव लॉयड की सत्तर के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमैन की 1948 की विश्व विजेता टीम।”
लारा ने कहा “उनकी बल्लेबाजी कौशल अविश्वसीनय है। उन्हें किसी भी दौर की टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता। खेल के सभी प्रारूपों में जिसका औसत 50 हो, वह तो अविश्वसनीय होगा ही।”
भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर लारा ने कहा भारतीय क्रिकेट टीम को देखिये। उसके पास दुनिया की सबसे आकर्षक टी20 लीग (आईपीएल) है लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी प्रारूपों को लेकर भी उत्साहित रहते हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments