बुंदेसलिगा के बाद अब 11 जून को ला लिगा की भी वापसी हो रही है। 19 जुलाई को टूर्नामेंट खत्म होगा। 42 दिनों में 110 मैचों का आयोजन किया जायेगा। यानी कि हर क्लब को ही सप्ताह में 2 बार मैच खेलना होगा। हालांकि नये सिरे से लौट रहे ला लिगा का मूल आकर्षण होगा ‘वर्चुअल स्टैंड।’
ला लिगा इंडिया के प्रधान जोस काकाज़ा ने कहा “इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सभी दर्शकों को खूब मिस करेंगे। लेकिन अगले सत्र में दर्शक मैदान में लौट सकते हैं। सब कुछ ही परिस्थिति पर निर्भर करेगा। टीवी के सामने बैठकर या फेसबुक पर जो लाइव मैच देखेंगे उनके लिए मनोंरंजक एक पैकेज निर्माण की हम कोशिश कर रहे हैं। जैसे कि नॉर्वे की एक संस्था मीडिया प्रो के साथ जुड़कर टीवी या फेसबुक दर्शकों को लेकर वर्चुअल स्टैंड दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।”
ब्रॉडकास्टिंग व्यवस्था की जा रही है ताकि ला लिगा मैच देखने के समय सभी समर्थकों से भरी गैलरी की वर्चुअल इमेज देख सकें। इसके अलावा समर्थकों के शोर की आवाज फीफा नामक वीडियो गेम से ली जा रही है। मैच चलने के दौरान इस शोर के अवाज़ की रिकॉर्डिंग चलायी जायेगी। यह सारी चीजें की जा रही हैं सिर्फ टीवी के सामने बैठे दर्शकों को मैदान के शोर का अनुभव देने के लिए।
फुटबॉल के लौटने पर भी परिस्थिति आगे जैसी नहीं होगी यह सभी जानते हैं। मैच के दिन दोनों दलों के फुटबॉलर, कोच, ब्रॉडकास्टर टीम, पत्रकारों को मिलाकर कुल 250 लोग स्टेडियम में होंगे। और मैच के पहले फुटबॉलरों के अलावा जो लोग मैदान पर होंगे सभी का कोरोना टेस्ट किया जायेगा। मैदान पर कोई थूकेगा नहीं। मैदान में कोई एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला पायेगा। मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद हर फुटबॉलर व कोच को मास्क व ग्ल्वस पहननी पड़ेगी। इसके अलावा 2 सेट किट भी साथ रखना होगा। हाफ-टाइम के बाद नये किट को पहनकर मैदान में उतरना होगा। एक ही दल को 2 टीम बसों से मैदान तक आना होगा। मैच के आखिर में संवाददाता सम्मेलन ऑनलाइन होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments