प्रो कबड्डी लीग में दूसरे नंबर पर पहुंची बंगाल वॉरियर्स की टीम ने जिस उम्मीद से ईरानियन ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श को टीम में शामिल किया था वे उन पर खरे उतर रहे हैं। सातवें सीजन के मैचों में वॉरियर्स के प्रदर्शन और उसमें नबीबख्श की भूमिका से यह बात पूरी तरह स्पष्ट है। इस साल जुलाई मे जब पीकेएल-7 के लिए खिलाड़यों की नीलामी चल रही थी तभी वॉरियर्स ने 77.75 लाख रुपये में नबीबख्श को खरीदकर सभी को अचंभे में डाल दिया था क्योंकि उस समय नबीबख्श की कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये थी। इस बोली के बाद नबीबख्श इस सीजन के सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी साबित हुए हैं। एक अंग्रेजी अखबार को वॉरियर्स के कोच बी.सी. रमेश ने बताया कि उनका यह फैसला टीम में बहुत जरूरी सतुंलन लाने वाला था। नबीबख्श ने भी अपने कोच का विश्वास बbaनाये रखा और वॉरियर्स की टीम को दूसरे नंबर पर ले आने में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल वारियर्स प्वाइंट्स टेबल पर 58 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर दबंग दिल्ली से सिर्फ एक प्वाइंट नीचे हैँ।
फुटबॉल की दुनिया में नबीबख्श कोई नया नाम नहीं है। पिछले साल जकार्ता में हुए एशियाड में ईरान की ऐतिहासिक जीत ने नबीबख्श ने सारी लाइमलाइट बटोर ली थी। टीनएज में रेसलिंग की ख्वाहिश रखने वाले नबीबख्श ने रेसलिंग कैंप ज्वाइन किया था जहां उनके कोच कबड्डी प्लेयर रह चुके थे और ईरान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे। उन्होंने ही नबीबख्श को यह गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments