विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है और अब यह पूरा होने के कगार पर है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में स्टेडियम निर्माण का काम पूरा हो जायेगा जिसके बाद बीसीसीआई की योजना इसके ग्रैंड उद्घाटन की है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम जिसकी क्षमता 1.10 लाख दर्शकों की है अगले साल मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच एक एक्जिबिशन मैच आयोजित कर सकता है अगर बीसीसीआई के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल राजी हुआ।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अखबार को कहा ‘एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच गेम आयोजित करने की योजना है लेकिन इसके लिए आईसीसी की स्वीकृति की जरूरत होगी।’
फिलहाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 90,000 है।
मोतेरा का सरदार पटेल स्टेडियम ने 1982 से अब तक 12 टेस्ट मैचों और 24 वनडे अंतरराष्ट्रीयों की मेजबानी की है। पुराने स्टेडियम का ढांचा नया स्टेडियम बनाये जाने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ढहाया गया था। नया स्टेडियम 63 करोड़ के क्षेत्रफल में फैला है। इस प्रोजेक्ट के पीछे कुल खर्च 700 करोड़ रुपये है। स्टेडियम में 70 कॉरपोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम, एक क्लब हाउस और एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments